सुब्रमण्यम स्वामी ने वकील-पुलिस विवाद पर सुझाया फॉर्मूला
राजधानी दिल्ली में वकीलों और पुलिस के बीच विवाद देश के सामने हैं. आठ ही दिल्ली पुलिस के जवान मुख्यालय के सामने वकीलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और इस सबके बीच राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक फॉर्मूला सुझाया है ताकि इस तरह के विवाद से निपटा जा सके.
तो वहीँ सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि “कोर्ट में आधी दिक्कतें पुलिस-वकीलों के बीच रोजाना की बातचीत ही है क्योंकि दोनों ही लोकल हैं. ऐसे में सीआरपीएफ की तरह एक ऑल इंडिया पुलिस का गठन होना चाहिए जिन्हें देश की सभी कोर्ट में तैनात किया जाना चाहिए.”
POSTED BY : KRITIKA