सुप्रीम कोर्ट व ऊर्जा मंत्रालय ने पीएम केयर्स फंड में किया योगदान

कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाए गए पीएम केयर्स फंड में सुप्रीम कोर्ट व ऊर्जा मंत्रालय द्वारा अनुदान दिया गया है। सरकार की ओर से कोरोना वायरस के संकट से जारी लड़ाई के बीच लॉकडाउन सहित अनेक फैसले लिए गए हैं। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम केयर्स फंड’ की शुरुआत की है।

इसी दौरान सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों की तरफ से 1,00,61,900 रुपये से अधिक का योगदान दिया गया वहीं ऊर्जा मंत्रालय के सेंट्रल पब्‍लिक सेंटर एंटरप्राइजेज 920 करोड़ रुपये से अधिक की योगदान की घोषणा की है। बता दें कि सबसे पहले इस फंड में प्रधानमंत्री की मां हीरा बेन ने योगदान दिया।

RANJANA