सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता जताई
सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया के जरिए हो रहे अपराधों पर चिंता जताई तो वहीँ जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की बेंच ने सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए सरकार को गाइडलाइन बनाने के निर्देश दिए। सरकार 3 हफ्ते में बताए कि वह गाइडलाइन कब तक तैयार कर सकती है।
तो वहीँ जस्टिस गुप्ता ने कहा कि हम यह कह कर नहीं बच सकते कि हमारे पास अपराध रोकने की तकनीक नहीं है। अगर सरकार के पास इसे रोकने के संसाधन हैं, तो इसे रोकना चाहिए। एक मौके पर जस्टिस दीपक गुप्ता ने कहा, मैं सोच रहा हूं कि स्मार्टफोन छोड़ दूं और फीचर फोन पर लौट जाऊं।
आपको बता दे सुप्रीम कोर्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक की उस याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें फेसबुक के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट, बॉम्बे हाईकोर्ट और मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए स्थानांतरित किए जाने की मांग की गई है। इन तीनों हाईकोर्ट में फेसबुक को आधार से लिंक करने की मांग करते हुए याचिकाएं दायर की गई हैं, जिससे कि फेक न्यूज और अन्य साइबर क्राइम रोके जा सकें।