सुप्रीम कोर्ट ने सूचना आयोग में खाली पद होने पर केंद्र और राज्य सरकारों को भेजा नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और कुछ राज्य सरकारों को केंद्रीय सूचना आयोग और राज्य सूचना आयोग में रिक्त पदों पर भर्ती ना होने पर चार हफ्ते के अंदर स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, गुजरात, केरल, कर्नाटक के साथ केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए स्थिति रिपोर्ट पेश करने के भी आदेश दिए हैं।
बता दे केंद्रीय सूचना आयोग और राज्य सूचना आयोग में पिछले कुछ समय से खाली पदों पर भर्तियां नहीं हो रही थीं, जिसको लेकर अब सुप्रीम कोर्ट ने इसका संज्ञान लिया है।
POSTED BY : KRITIKA