सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश दिए जाने पर सुनाया फैसला
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश दिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया है। मुख्य न्यायाधीश ने इस मामले को सुनवाई के लिए बड़ी पीठ को स्थानांतरित कर दिया गया है। इसी दौरान सबरीमाला में दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा- यह याचिका दायर करने वाले का मकसद धर्म और आस्था पर वाद-विवाद शुरू कराना है। महिलाओं के धार्मिक स्थलों में प्रवेश पर लगा प्रतिबंध सिर्फ सबरीमाला तक सीमित नहीं, यह दूसरे धर्मों में भी प्रचलित है।
बता दे कुल 65 याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। इन पर 6 फरवरी को अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। गुरुवार को फैसला सुनाने वाली बेंच में जस्टिस आरएफ नरीमन, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदु मल्होत्रा भी शामिल हैं।
POSTED BY
RANJANA