सुप्रीम कोर्ट ने रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक को दिया बड़ा झटका
सुप्रीम कोर्ट ने अब आम्रपाली, जेपी के बाद रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने करीब 30 हजार घर खरीदारों के हितों को ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार को कंपनी का प्रबंधन अपने हाथ में लेने को कहा है। साथ ही फोरेंसिक रिपोर्ट में यूनिटेक व उसके निदेशकों द्वारा फ्लैट खरीदारों के हजारों करोड़ रुपये डायवर्ट करने की बात सामने आने के बाद सरकार को प्रवर्तन निदेशालय समेत तमाम एजेंसियों से इस मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है। पीठ ने यूनिटेक के निदेशकों चंद्रा बंधुओं को जमानत देने से भी इनकार कर दिया है।
इसी दौरान जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने सरकार से यूनिटेक के मौजूदा निदेशकों को निलंबित करने का निर्देश देते हुए स्वतंत्र निदेशक नियुक्त करने के लिए कहा है।
POSTED BY
RANJANA