सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण पर लगाई कड़ी फटकार
सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली समेत उत्तर भारत के प्रदूषण पर सुनवाई हुई. प्रदूषण पर नियंत्रण के उपायों को कम मानते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. इसी दौरान कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा, ‘लोगों को जबरदस्ती गैस चैंबर में क्यों रहने को कहा जा रहा है. इससे बेहतर है कि उन्हें एक ही बार में मार दिया जाए.’
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण पर जिस तरह से ब्लेम गेम चल रहा है, उससे हम हैरान हैं. लोगों को तिल-तिलकर मारने से अच्छा है कि 15 बैग में विस्फोटक भर कर उन्हें एक ही बार में खत्म कर दिया जाए.
POSTED BY
RANJANA