सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के वायु प्रदूषण पर दी केंद्र को सलाह
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह हवा की गुणवत्ता गंभीर स्तर पर पहुंच गई जिसमे ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 700 के ऊपर दर्ज हुआ है। इसे वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति है। बता दे दिल्ली में गुरुवार को एक्यूआई 472 था जिसकी वजह से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में 14 और 15 नवंबर को छुट्टी घोषित की गई थी।
तो वहीँ बता दे सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को सलाह देते हुए कहा है की दिल्ली में एयर प्योरीफाइंग टॉवर लगाने का खाका तैयार करें साथ ही कहा है की ऑड-ईवन एक स्थायी समाधान नहीं हो सकता है, खासकर जब केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि कार प्रदूषण स्तर का 3 प्रतिशत है। कचरा डंपिंग, निर्माण अपशिष्ट और सड़क की धूल भी प्रदूषण के स्तर में प्रमुख योगदानकर्ता हैं।
POSTED BY : KRITIKA