सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम को सीबीआई मामले में दी जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया केस के सीबीआई मामले में मंगलवार को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को जमानत दे दी है तो वहीँ अदालत ने जमानत का विरोध करने पर सीबीआई से सख्त लहजे में कहा है की चिदंबरम के विदेश भागने या गवाहों को धमकाने के सबूत नहीं हैं।
साथ ही जस्टिस आर. भानुमति की अगुआई वाली बेंच ने चिदंबरम को देश न छोड़ने की शर्त और एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। वहीँ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर मामले में उन्हें 24 अक्टूबर तक जेल में ही रहना होगा।
POSTED BY : KRITIKA