सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर लगाई यूपी सरकार को फटकार
उत्तर प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर फटकार लगते हुए कहा कि ये अराजकता है. क्या उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक आदेश के तहत कुछ भी कर सकते हैं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्या यूपी में कोई भी मंदिर बना सकता है और पैसे कलेक्ट कर सकता है? मंदिर को लेकर कोई कानून क्यों नहीं है? जबकि मंदिरों और धार्मिक संस्थानों के नियमन के लिए केंद्र सरकार का भी कानून है साथ ही कई राज्यों में भी कानून है. जब आपके राज्य में कानून नही है तो आपने केंद्र सरकार के कानून को नहीं अपनाया?
तो वहीँ सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को कहा कि 6 हफ़्ते में बताए कानून आप बना रहे है या नहीं. साथ ही कोर्ट ने कहा कि यह केवल मंदिर का मामला नहीं, बल्कि लोगों से जुड़ा मुद्दा है. हमें मंदिर से नहीं, लोगों से मतलब है.
POSTED BY : KRITIKA