सुप्रीम कोर्ट को पर्यावरणविदों की सलाह
सुप्रीम कोर्ट को पर्यावरणविदों के एक समूह ने ‘स्मॉग टावरों’ पर सरकारी धन खर्च किए जाने के खिलाफ एक खुला पत्र लिखा है. उन्होंने शीर्ष न्यायालय से आग्रह किया है कि महंगे और निष्क्रिय ‘स्मॉग टावरों’ पर सबके लिए उपयुक्त धन व्यय करने का केंद्र या राज्यों को निर्देश नहीं दिया जाए. क्योंकि इससे सिर्फ इसके विनिर्माताओं और विक्रेताओं को ही फायदा होगा.
इसी दौरान शीर्ष न्यायालय ने केंद्र को प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग टावर लगाने पर 10 दिनों के अंदर कोई ठोस फैसला करने को कहा था. बता दे दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर तीन साल में सर्वाधिक स्तर पर पहुंचने के बाद यह निर्देश दिया गया.
POSTED BY
RANJANA