सुधांशु द्विवेदी और पीके गुप्ता को कोर्ट ने पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेजा
उत्तर-प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों की भविष्य निधि राशि निजी कंपनी डीएचएफएल में जमा कराने के मामले में गिरफ्तार सुधांशु द्विवेदी और पीके गुप्ता को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है. मामले की जांच कर रही ईओडब्ल्यू को बुधवार शाम 4 बजे से 9 नवंबर शाम 4 बजे तक की रिमांड मिली है.
बता दें पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने यूपीपीसीएल कर्मियों का पीएफ डीएचएफएल में जमा कराने वाले तत्कालीन निदेशक वित्त सुधांशु द्विवेदी और महानिदेशक पीके गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई इसके बाद पुलिस ने दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
POSTED BY
RANJANA