सुखबीर सिंह बादल ने की 1.75 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की आगवानी: पंजाब
उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने नरेंद्र मोदी के संचालन वाली एनडीए सरकार द्वारा 1.75 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज के एलान की अगवानी की है। इस दौरान उन्होंने इसे संकट के समय से बचने के लिए वक्त पर एक प्रभावशाली पहल बताया है। इसी के साथ सुखबीर सिंह बादल ने आने वाले दिनों में किसानों, खेत मजदूरों, अन्य निचले वर्ग के लोगों के लिए अन्य ऐसे फैसलों का ऐलान करेंगे। प्रशासन प्रधानमंत्री जैसी भावुकता तथा तेजी दिखाते हुए राहत को शीघ्र जरूरतमंदों तक पहुंचाएगा।
वही, बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री को भी यह सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया कि उनकी सरकार या प्रशासन राजनीतिक आधार पर किसी भी पंजाबी के साथ पक्षपात करने की कोशिश न करे। उन्होंंने कहा कि मुझे भरोसा है कि मुख्यमंत्री अपने साथियों को सार्वजनिक तौर पर यह बात कहेंगे कि वह भारत सरकार द्वारा दी इस मानवीय राहत को बांटने के वक्त किसी भी तरह की राजनीति न करें।
RANJANA