सीरिया-लीबिया राजनयिक मिशन के लिए हुए सहमत
सीरियाई विदेश मंत्री वालिद अल-मोआल्लेम के साथ लीबिया के प्रतिनिधमंडल का नेतृत्व करने वाले उप प्रधानमंत्री अब्दुल रहमान अल अहिरेश व विदेश मंत्री अब्दुल हदी अल हवाइज के बीच मुलाकात के बाद MoU पर हस्ताक्षर किया गया। इस दौरान सीरियाई सरकार और लीबियाई कूटनीतिक प्रतिनिधिमंडल के बीच सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ, जिसके अनुसार दोनों देशों के बीच दोबारा कूटनीतिज्ञ मिशन की शुरुआत की जाएगी।
RANJANA