सीरियस मरीजों को भर्ती करने से मना नहीं कर सकते निजी अस्पताल: केंद्र सरकार
केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के अतिरिक्त अन्य बीमारियों से लड़ रहे लोगों को लेकर प्राइवेट अस्पतालों के लिए आदेश लागू किए हैं। इस दौरान सरकार ने आदेश दिया है कि प्राइवेट अस्पताल सीरियस मरीजों को भर्ती करने या इलाज से मना नहीं कर सकते। इसी के साथ ही सरकार ने यह भी कहा है कि रोगियों को अस्पताल में भर्ती करने से पहले उनको कोरोना संक्रमण के टेस्ट के लिए लाचार नहीं किया जा सकता।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश लागू किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य फैसिलिटीज विशेष तौर पर पर निजी क्षेत्र में यह लागू रहें। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव प्रीति सूदन ने कुछ रिपार्ट्स का जिक्र करते हुए कहा कि कई अस्पताल और क्लीनिक रोगियों को भर्ती करने से पहले कोरोना संक्रमण जांच का प्रेशर बना रहे हैं। ऐसा करना त्रुटिपूर्ण है।
RANJANA