सीमा पार 50 आतंकी लांच पैड फिर हुए सक्रिय
जम्मू-कश्मीर में खूनखराबा करने और नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना पर बैट हमलों को पाकिस्तानी सेना ने अंजाम देने के लिए आतंकियों के करीब 50 लांचिंग पैड फिर से कर्मनिष्ठ बनाए हैं। बता दे इन लांचिंग पैड पर मौजूद करीब तीन सौ आतंकियों में से 50 अफगानी मूल के हैं और वह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं। यह आतंकी 26 जनवरी के आसपास जम्मू-कश्मीर समेत देश के कई राज्यों में आतंकी गतिविधि को अंजाम देने की सोच में हैं।
POSTED BY
RANJANA