सीनेट से नहीं हुई नामांकन की पुष्टि, तो भंग कर देंगे कांग्रेस: ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अगर उनके उम्मीदवारों की सीनेट पुष्टीकरण नहीं करती है, जिनकी अभाव में उनके प्रशासन के सुचारू कार-बार में रूकावट आ रही है तो वह कांग्रेस को व्यवधान कर देंगे।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘अगर मेरी बात सदन नहीं मानता है तो मैं अपने संविधानी अधिकार का प्रयोग करते हुए कांग्रेस के दोनों सदनों का विसर्जन कर दूंगा।’ बता दे उन्होंने सीनेट पर अपने प्रशासनिक प्रत्याशियों का पुष्टिकरण न करने को लेकर गुस्सा व्यक्त किया। ट्रंप ने इलज़ाम लगाया कि मौजूदा में अंशत: से उत्पन्न हुई रुकावट के कारण 125 से अधिक प्रत्याशी प्रबंधकारिणी समिति में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से नामांकन खाली सीटों के लिए हैं। जिन्हें कोरोना वायरस के प्रकोप और उसके कारण उत्पन्न हुई आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए भरा जाना चाहिए।
RANJANA