सीएसी के अध्यक्ष पद से कपिल देव ने दिया इस्तीफा
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने बुधवार को क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दियाहै तो वहीँ हितों के टकराव के मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एथिक्स अधिकारी डीके जैन ने सीएसी को हितों के टकराव के मामले में नोटिस भेजा था। कपिल ने नोटिस मिलने के बाद ये फैसला किया तो वहीँ उनसे पहले सीएसी की सदस्य शांता रंगास्वामी ने अपने पद से इस्तीफा दिया था।
साथ ही जैन ने समिति के सदस्यों से 10 अक्टूबर तक जवाब मांगा है।
आपको बता कपिल देव ने प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय और बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी को ईमेल भेजते हुए लिखा, ‘एड-हॉक सीएसी का हिस्सा बनना खुशी की बात थी। मेन्स क्रिकेट टीम के लिए कोच चुनना खास था। मैं तुरंत प्रभाव से अपना इस्तीफा दे रहा हूं।’
POSTED BY : KRITIKA