सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने वन विभाग के एंटी डिप्रेडेशन स्क्वाड किया लॉन्च: असम
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने वन विभाग के एंटी डिप्रेडेशन स्क्वाड लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य मानव और वन्यजीव दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 15 प्रमुख मानव-वन्यजीव संघर्ष जिलों में तैनात रहेंगे। जहां वन्य जीवों और मनुष्यों के बीच संघर्ष होता रहता है। यह स्कावड मनुष्यों और वन्य जीवों की सुरक्षा सुनिशित करने का काम करेगा। इसके स्कावड के तहत12 बोर पंप, एक्शन गन 150 और 15 सौ राउंड रबर का इस्तेमाल किया जाएगा।
POSTED BY
RANJANA