सीएम समेत विधायकों के वेतन में कटौती के दिए आदेश: अजीत पवार
पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ने में लगा हुआ है जिसको लेकर राज्य सरकारें भी हर प्रकार से कोशिश कर रही हैं। इसी बीच देश में महाराष्ट्र से कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले आ रहे हैं। इसी दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजीत पवार ने मुख्यमंत्री समेत सभी विधायक और विधान पार्षद प्रतिनिधियों के मार्च माह के वेतन में 60 प्रतिशत की कटौती के आदेश दिये हैं। वही, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 225 तक पहुंच गयी है। सरकार द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए खाने और रहने के प्रबंध भी किए गए है। मुंबई में फंसे इन प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए कई सेवा संगठन सहायता कर रहीं हैं,
RANJANA