सीएम रघुवर दास व भाजपा के बागी सरयू राय ने नामांकान किया दाखिल
दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन जमशेदपुर पूर्वी से सीएम रघुवर दास व भाजपा के बागी सरयू राय ने नामांकान दाखिल किया। इसके बाद अब यह तय माना जा रहा है कि इस सीट पर रघुवर दास और सरयू राय के बीच सीधा मुकाबला होगा। वहीं दूसरी तरफ, आज ही इसी सीट पर कांग्रेस के गौरव बल्लभ, जबकि पश्चिमी से कांग्रेस के बन्ना गुप्ता और भाजपा के देवेंद्र सिंह सहित कई लोगों ने नामांकन दाखिल किया।
POSTED BY
RANJANA