सीएम रघुवर दास भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में हुए शामिल
मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल हुए। वे भवनाथपुर में बीजेपी प्रत्याशी भानुप्रताप शाही के पर्चा दाखिल करने के दौरान मौजूद रहे।
बता दे पलामू जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों पांकी, विश्रामपुर व डाल्टनगंज में भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इस दौरान सीएम रघुवर दास मौजूद रहे। इसके बाद पलामू जिला मुख्यालय में सीएम ने मेदिनीनगर के शिवाजी स्थित मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि भाजपा की केंद्र में मजबूत सरकार अपने वादों को निभा रही है। अब अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण होगा। कोर्ट के फैसले को मानकर मुसलमानों ने अनेकता में एकता की मिसाल पेश की है। कहा कि केंद्र सरकार ने कश्मीर से धारा 370, 35a हटाकर अखंड भारत का मार्ग प्रशस्त किया है।
POSTED BY
RANJANA