सीएम योगी ने होली की दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होेंने जिले के आला अधिकारियों के साथ पीठाधीश्वर कक्ष में बैठक कर होली की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने जिले के आला अधिकारियों से कहा कि होली पर शांति योजना नहीं ख़राब होनी चाहिए और सुरक्षा प्रणाली को चाक चौबंद रखें, वहीं होलिका दहन को लेकर कोई विवाद न हो, इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी अस्तव्यस्तता मिले तो सख्त कार्रवाई करें. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें.
वही, योगी ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि होली भारत की सनातन परम्परा का प्रमुख पर्व है. सामाजिक समता का चिह्न यह पर्व पूरे समाज एवं प्रदेशवासियों के लिए मंगलमय हो.
RANJANA