सीएम योगी ने सीएसआर कॉन्क्लेव का किया उद्घाटन: लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में शुरू हो रहे इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार- मिशन प्रेरणा एवं सीएसआर कॉन्क्लेव का उद्घाटन दीप प्रज्वलित किया। साथ ही आधारिक शिक्षा में संशोधन एवं समावेशी विकास तथा ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ से संबंधित जानकारियों के प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। आयोजित इस कानक्लेव में उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के अलावा नीति आयोग के सलाहकार आलोक कुमार, गूगल व माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों के आला अधिकारी और काफी संख्या में शिक्षक भी मौजूद हैं।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार और सीएसआर कॉन्क्लेव के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षा से प्यार रखने वाले सज्जन व शिक्षा जगत के भाइयों-बहनों को मैं बेसिक शिक्षा परिषद को इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

 

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *