सीएम योगी ने सीएए पर हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड के ‘राइजिंग उत्तर प्रदेश’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएए और उस पर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन पर कहा, सीएए किसी की नागरिकता लेने का कानून नहीं है.
सीएम योगी ने कहा, मैं कहता हूं कि सीएए पर 5 मिनट अखिलेश यादव और मायावती बोलकर दिखा दें. इन लोगों का काम सिर्फ विरोध करना है. पीएम ने जब स्वच्छ भारत और सबको घर देने की योजना शुरू की, तब भी इन लोगों ने विरोध किया. लेकिन हमने लोगों का भला धर्म के आधार पर नहीं किया है.
RANJANA