सीएम योगी ने सांसद तथा विधायकों से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगा 21 दिन का लॉकडाउन 15 अप्रैल को खोलने की योजना बनाई जा रही है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकार आवास से प्रदेश के सभी सांसद, मंत्रियों तथा विधायकों के साथ इसको लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की।
उन्होंने सांसद तथा विधायकों से कहा कि 15 अप्रैल से लॉकडाउन का अंत होगा। अचानक खुलने से भीड़ का जमाव न होने पाए, इसको लेकर हमें अधिक तैयारी करनी है। इसमें हमें आपकी मदद चाहिए। इसमें हमें आपकी भागीदारी चाहिए। यदि अचानक से कहीं भीड़ टूट पड़ी तो हमारी कठोर परिश्रम पर पानी फिर जाएगा। हम लॉकडाउन के कारण कोरोना वायरस पर काबू करने में संपन्न रहे हैं। हमको अपनी स्थिति को लॉकडाउन खोलने के बाद भी बेहतर ही करना है।
सीएम योगी ने कहा, कि लॉकडाउन खोलने के दौरान हम क्या करें, इसको कैसे खोला जाए। हमें अपने विचार अवश्य दें। और हम लॉकडाउन के बाद जब इसको खोलें तो हालात हमारे ही काबू में रहे। लोग अपनी आवश्यकता भी पूरी कर सकें और हालात भी संकटमय न बनें।
RANJANA