सीएम योगी ने लॉकडाउन और संक्रमण के हालातों पर अफसरों के साथ की वार्ता
यूपी में कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के बढ़ते केसों पर नियंत्रण लगाने के लिए योगी सरकार कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। सभी कोशिशों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लॉकडाउन और कोरोना वायरस के हालात पर अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सीएम योगी कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन को लेकर निरन्तर अफसरों के साथ बैठकें कर रहे हैं।
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लोकभवन में हुई इस बैठक में क्वारंटाइन के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने का पालन कराने की बात फिर दोहराई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन किये गए लोगों को जरुरी दूरी बनाकर रखा जाए। इसी के साथ ही योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रमजान के महीने में जरुरी सामग्री की सुचारु सुलभता के लिए सभी प्रबंध किए जाएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब प्लाज्मा थेरेपी को उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा है कि जहां भी कोरोना संक्रमण के अधिक मामले मिलें, वहां पूल परिक्षण कराया जाए। साथ ही अधिक, से अधिक लोगों को आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें।
RANJANA