सीएम योगी ने राज्यों से किया आपसी सहायता का आग्रह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौकरी की खोज में दूसरे राज्यों में गए उत्तर प्रदेश वासियों का ख्याल रखने के लिए 20 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से यूपी वासियों का ख्याल रखने का आग्रह किया है.
इस दौरान उन्होंने ने पत्र में विश्वास देते हुए लिखा है कि इस खतरे के समय में उत्तर प्रदेश की भूमि पर निवास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की हर प्रकार से सहायता की जाएगी. उनकी बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करते हुए उनके स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. पत्र में उस राज्य के नोडल अधिकारियों के नाम और नंबर का जिक्र किया गया है. योगी ने पत्र में बताया है कि प्रदेश के सभी व्यक्ति को रोजाना की वस्तुओं की प्रशासन के द्वारा से डोर स्टेप डिलीवरी सुनिश्चित की जा रही है.पत्र में यूपी के निवासियों को सभी जरूरी इंतजाम मुहैया करवाने का अनुरोध किया गया है,
RANJANA