सीएम योगी ने मुरादाबाद पथराव पर दिया बयान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में मेडिकल टीम और पुलिसकर्मियों पर पथराव की घटना का संज्ञान लिया है. इस दौरान सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व कर्मी, सभी सफाई अभियान से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी, सुरक्षा में लगे सभी पुलिस कर्मी इस संकट की घड़ी में दिन-रात सेवा कार्य में जुटे हैं. इन पर हमला करना अनुचित अपराध है, जिसकी कड़ी आलोचना की जाती है.
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे अपराधी व्यक्तियों के विरुद्ध आपदा नियंत्रण अधिनियम और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उनके जरिये किए गए राजकीय संपत्ति की हानि की अदायगी भी उनसे कठोरता से की जाएगी. सीएम ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन ऐसे कोलाहली तत्वों को तुरंत चिन्हित करे और हर नागरिक की सुरक्षा के साथ ही उपद्रवी तत्वों पर पूर्ण कठोरता भी करे.
RANJANA