सीएम योगी ने पान-मसाला और गुटखा पर लगाई रोक
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना के प्रकोप को रोकने के दौरान प्रदेश में पान, पान-मसाला और गुटखा बनाने, उसके वितरण व बिक्री पर रोक लगा दी है। बता दे उन्होंने इसे लेकर कड़े निर्देश दिए थे। इसी दौरान खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है। आदेश का उल्लंघन दंडनीय अपराध है। किसी संस्थान में इस आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर तुरंत लाइसेंस रद्द कर संस्थान को बंद कराए जाने के साथ ही अन्य कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शासन ने प्रदेश में पान-मसाला की बिक्री पर तुरंत प्रभाव से नियंत्रण लगाने के कड़े निर्देश दिए हैं।
RANJANA