सीएम योगी ने नोएडा के डीएम को किया निलंबित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा पहुंचकर लॉक डाउन के बावजूद वहां कोरोना फैलने के कारणों की जांच की तो अधिकारियों के जवाब देने पर उन्हें गुस्सा आ गया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी बीएन सिंह से जवाब मांगा तो संतोषप्रद उत्तर न मिलने पर उन्होंने बैठक में शामिल अफसरों पर नाराजगी जाहिर की। इस बीच सरकार ने ठोस कदम उठाते हुए नोएडा के डीएम को हटा दिया है और उनकी जगह सुहास एल वाई को गौतमबुद्ध नगर का नया डीएम बनाया गया है। इससे पूर्व सीएम द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद नोएडा के डीएम बीएन सिंह ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तीन महीने की छुट्टी मांगी थी। वही, बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के सवालों के जवाब देने की कोशिश की लेकिन सीएम ने उनसे नाइत्तेफाकी व्यक्त कर दी।
RANJANA