सीएम योगी ने दैनिक जागरण फोरम कार्यक्रम को किया संबोधित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दैनिक जागरण फोरम कार्यक्रम के पहले सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे शिक्षा के केंद्र केवल टापू न बन जाये, इसके लिए इन्हें समाज और आम आदमी से जोड़ने का कार्य तेजी से हो रहा है। शिक्षा के केंद्रों का सामाजिक -आर्थिक गतिविधियों के साथ सीधी बातचीत हो सरकार ने इसको लेकर कई समाधान किये हैं। इसके अतिरिक्त पूर्वांचल के विकास के लिए सीएम ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की महत्ता को भी समझाया।
वही, योगी ने कहा, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और गंगा एक्सप्रेस वे के मूर्त रूप लेते ही यूपी की अर्थव्यवस्था का आकार तेजी से बढ़ेगा। उन्होंने ऐलान किया है कि मेरठ से प्रयागराज तक आने वाले गंगा एक्सप्रेस वे का विस्तार वाराणसी तक किया जाएगा।
RANJANA