सीएम योगी ने दूसरे प्रदेश में फंसे श्रमिकों को पहुंचाया उनके घर
हरियाणा में उत्तर प्रदेश के रहने वाले मजदूरों को प्रदेश के परिवहन निगम की बसों द्वारा उनके जिलों में लाने का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। अब तक करीब 365 से अधिक रोडवेज बसों से मजदूरों को उनको अपने जनपद के लिए भेज दिया है। सबसे पहले नौ बसों के द्वारा मजदूरों को गोरखपुर पहुंचाया और 40 बसें अभी आनी बाकी हैं। यहां आने वाले मजदूरों की स्क्रीनिंग भी की गई। और अब मजदूरों को स्क्रीनिंग के बाद यहां से उनको उनके जिला तहसील पर भेजा जा रहा है। और अब दूसरे प्रदेश में फंसे होने के बाद अपने शहर वापस आने के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान है। और सब वापस लोटे मजदूर और उनके परिवार जन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कृतज्ञता व्यक्त कर रहे है।
परिवहन निगम के उच्च अधिकारियों के मुताबिक, करीब 10 हजार से अधिक कामगारों को लाने के लिए बसों का प्रबंध कर रखा है। इन मजदूरों को वापस लाने मे हरियाणा की बसें हरियाणा से उत्तर प्रदेश की सीमाओं तक लाईं। वहां पर इनकी स्क्रीनिंग के लिए पहले से ही डॉक्टरों की टीमें उपस्थित थीं। वहां उनकी पूरी जांच के बाद ही यूपी रोडवेज की बसों से लाया गया। इसके साथ ही जिन जिलों में बागरिको को पहुंचाया जा रहा है, वहां के जिलाधिकारी को भी उनकी पूरी सूची, मोबाइल नम्बर और पता के साथ भेजी गई है। वहां का प्रशासन इनका एक बार फिर से स्क्रीनिंग करा रहा है। यूपी के 16 जिलों में 2,200 मजदूरों को उनके घर में पहुंचाया गया । वहां का प्रशासन भी उनकी स्क्रीनिंग कर सभी को उनके घर भेज दिया गया
RANJANA