सीएम योगी ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए बनाया कोरोना एक्शन प्लान
योगी सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोरोना कार्य योजना बनाई है। इस दौरान शासन के वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में पृथक-पृथक कमेटी बना दी गई हैं। महत्वपूर्ण बात है कि ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ ही दवा विक्रेताओं से होम डिलीवरी कराने की व्यवस्था भी की जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत कृषि उत्पादन आयुक्त, औद्योगिक विकास आयुक्त, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना, अपर मुख्य सचिव राजस्व, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद, प्रमुख सचिव पशु पालन और प्रमुख सचिव परिवहन की अध्यक्षता में समितियां गठित की गई हैं। इस दौरान सीएम योगी ने अनुदेश दिए कि प्रदेश के 51 सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में 200 से 300 बेड के आइसोलेटेड वार्ड स्थापित कराएं। पर्याप्त मात्रा में मास्क, ग्लव्स और सेनिटाइजर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। सभी जिलों में कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है।
RANJANA