सीएम योगी ने कोटा में बच्चों की मौत पर सोनिया, प्रियंका पर बोला हमला
राजस्थान में कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का शृंखला रुक नहीं रहा है. बता दे अब तक यहां 102 बच्चों की मौत हो गई है. वही, दूसरी तरफ इसे लेकर राजनीति गरमा गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा है. सीएम ऑफिस के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से इस संबंध में तीन ट्वीट किए गए. इनमें लिखा है कि, ‘कोटा में करीब 100 मासूमों की मौत बेहद दुःखद और हृदय विदारक है. अत्यंत दुखद है कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका वाड्रा महिला होकर भी माताओं का दुःख नहीं समझ पा रहीं है.’
POSTED BY
RANJANA