सीएम योगी ने कार्यों में देरी से दिखाई नाराजगी: नमामि गंगे प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमामि गंगे परियोजना से जुड़े कार्यों का परीक्षण किया है. समीक्षा बैठक के दौरान कार्यों में हो रही देरी पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी प्रकट की है. उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी ठेकेदार और अधिकारी कार्य में देरी की वजह बन रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए. इसी दौरान सीएम योगी ने नमामि गंगे परियोजना में मिशन डायरेक्टर नियुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मिशन डायरेक्टर सीधे परियोजना स्थलों का दौरा कर गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से कार्य को पूरा करवाएगा.
POSTED BY
RANJANA