सीएम योगी ने कार्ययोजना के लिए बनाई कमेटियां
कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने को लेकर बेहद गंभीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर संकट को देखकर हर कदम सोच-समझकर उठा रहे हैं। पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद बीती रात को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट के मंत्रियों के साथ मंत्रणा कर लॉकडाउन के चलते और उसके बाद की हालत को लेकर रणनीति तय की। बता दे इस मंत्रणा में राज्य सरकार के 19 मंत्री शामिल हुए।
योगी आदित्यनाथ सरकार अब प्रदेश को पटरी पर लाने के लिए 15 अप्रैल से लॉकडाउन के बाहर आने वाली है। इस दौरान मंत्री-अफसर सामाजिक, शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कार्यभार संभालेंगे। सभी वरिष्ठ मंत्रियों की कमेटियां कार्ययोजना बनाएंगी कि लॉकडाउन में बिगड़ी आर्थिक, शैक्षिक, चिकित्सीय और सामाजिक व्यवस्था को अच्छे कदमों के साथ कैसे आगे बढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को 15 अप्रैल से कार्यालय में बैठकर अपने-अपने विभागों के जरुरी कामकाज निपटाने के लिए कहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि लॉकडाउन के बारे में केंद्र सरकार के जो भी दिशा निर्देश होंगे, उनका पालन किया जाएगा।
RANJANA