सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में आईआईटी के मुख्य द्वार पर भूमि पूजन के बाद बटन दबा कर कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले चरण का शुभारंभ किया। इसी दौरान मेट्रो प्रोजेक्ट के भूमि पूजन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने कहा कि जल्द ही यहां भी मेट्रो दौड़ेगी। इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द खत्म करने की अनुदेश दी गई है।
बता दे उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी कुमार केशव ने बताया कि पहले चरण में आईआईटी से लेकर कल्याणपुर तक मेट्रो के पिलर बनाने की तैयारी हो गई है। इस पूरे दो किलोमीटर के हिस्से में कोई दिक्कत नहीं है।
POSTED BY
RANJANA