सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक: लखनऊ
लखनऊ में मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा है कि अन्य प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को लॉकडाउन के चलते चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 के विरुद्ध टीम भावना से कार्य कर रही है। अब प्रदेश में 11 कमेटियां समितियां पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहीं हैं। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को भी इसी प्रकार जिला स्तर पर भी समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। जिससे बेहतर संयोग के साथ इस महामारी से निपटा जा सके। मुख्यमंत्री ने मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों तथा मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये से कोरोना के प्रभावी नियंत्रण, लॉकडाउन के क्रियान्वयन तथा निर्धन वर्ग को शासन से प्रदान की जा रही राहत की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा की है। इसके माध्यम से देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को आच्छादित किया गया है।
RANJANA