सीएम योगी की कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए की मायावती ने प्रशंसा
योगी सरकार द्वारा राजस्थान के कोटा में फंसे राज्य के छात्रों को वापस लाने के लिए बसें भेजने के निर्णय की मायावती ने आगवानी की और इसी के साथ ही यह भी कहा कि इसी तरह के फैसले उन मजदूरों के लिए भी लिए जाए जो अपने घरों से दूर फंसे हुए हैं. बता दे यूपी सरकार ने 250 बसें राजस्थान के कोटा में फंसे 7,500 छात्रों के लिए भेजी थी. यह छात्र वहां कोचिंग कर रहे थे और लॉकडाउन के चलते फंसे हुए थे.
इस दौरान मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘लगभग कोचिंग पढ़ने वाले 7,500 युवकों को लॉकडाउन से निकालने व उन्हें सेफ घरो में भेजने के लिए योगी सरकार ने, बहुत बसें कोटा, राजस्थान भेजी है. यह स्वागत गुण-संपन्न फैसला है. बीएसपी इसकी प्रशंसा भी करती है.’’
RANJANA