सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट कान्हा उपवन बना गायों के लिए कब्रगाह
उत्तर प्रदेश के बरेली में 15 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट का कान्हा उपवन अब गायों के लिए कब्रगाह बन गया है. बता दे यहां अब तक 100 से अधिक गायों की मौत हो चुकी है जिसके बाद मेयर ने मुख्यमंत्री से मामले की लिखित शिकायत की है.
तो वहीँ मरी हुई गायों के शव को जेसीबी से उठाकर ले जाया गया है.
वहीँ बता दे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बना कान्हा उपवन सीबीगंज के नदौसी में स्थित है और इसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने पिछले साल ही किया था. उद्घाटन के एक साल बाद ही कान्हा उपवन की स्थिति बिल्कुल बदल गई है. यहां पिछले कुछ समय में 100 से अधिक गायों की मौत हो चुकी है.
POSTED BY : KRITIKA