सीएम योगी आदित्यनाथ शोभायात्रा में होंगे शामिल
गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी का पर्व 8 अक्टूबर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस विशेष अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभा-यात्रा गोरखनाथ मंदिर से निकलेगी जो अंधियारी बाग स्थित मानसरोवर मंदिर, रामलीला मैदान तक जायेगी। रामलीला मैदान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का राजतिलक होगा।
विजयादशमी के दिन श्रीनाथ जी का विशिष्ट पूजन गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जायेगा। तिलकोत्सव का कार्यक्रम दोपहर में होगा जिसके बाद गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में शोभा-यात्रा निकलेगी।
आपको बता दे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 सितम्बर को 1.10 बजे गोरखपुर आएंगे। वह 1.40 बजे से 2.30 बजे तक सर्किट हाउस में बैठक करेंगे। इसके बाद 2.40 बजे से 3.40 बजे तक गोरखपुर एम्स का भ्रमण करेंगे। 4 बजे से 5 बजे तक गीता वाटिका में कार्यक्रम में भाग लेंगे।