सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से की मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तर-प्रदेश के मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की. राजधानी लखनऊ में हुई इस मुलाकात में सीएम योगी ने उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य में कहीं भी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का शोषण किया जाता है तो ऐसे में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सूत्रों के अनुसार, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि सीएम ने सुन्नी और शिया मौलवियों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि राज्य के किसी भी हिस्से में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को किसी भी व्यक्ति द्वारा परेशान किया जाता है तो ऐसे में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने उनके साथ मदरसों के आधुनिकीकरण और शिक्षा प्रणाली में सुधार के बारे में भी चर्चा की.
POSTED BY
RANJANA