सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉ. स्वामीराम की 24वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन किए अर्पित: उत्तराखंड
उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. स्वामीराम की 24वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसी दौरान योगी आदित्यनाथ द्वारा कार्यक्रम में हरिद्वार में भारत माता मंदिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानंद को मरणोपरांत स्वामी राम मानवता पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया।
बता दे उनको यह सम्मान समाज के कमजोर वर्गों के सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में किए गए अहम योगदान के लिए दिया गया है। इसमें प्रशस्तिपत्र और पांच लाख की धनराशि प्रदान की गई है। वहीं इस दौरान हिमालयन यूनिवर्सिटी समेत प्रदेश भर के विभिन्न छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।
POSTED BY
RANJANA