सीएम योगी आदित्यनाथ ने की मुस्लिम धर्मगुरु और उलेमाओं से मुलाकात
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम धर्मगुरु और उलेमाओं से मुलाकात की और वहीँ कोर्ट के फैसले के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं और उलेमाओं के साथ सीएम योगी की यह पहली मुलाकात है. अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा बैठक में शामिल हुए साथ ही सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि फैसले से हिंदू-मुसलमानों के बीच की दूरी ना बढ़े. उत्तर प्रदेश के कई इलाके संवेदनशील हैं.
बता दे इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के आवास पर कई धर्मगुरुओं के नेताओं की बैठक हुई और इस बैठक में हिंदू पक्ष की ओर से बाबा रामदेव, स्वामी परमात्मानंद, अवधेशानंद गिरी मौजूद थे. तो वहीँ मुस्लिम पक्ष की ओर से जमीयत-ए-उलेमा हिंद के चीफ महमूद मदनी, शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद शामिल रहे. साथ ही इनके अलावा कई दूसरे धर्मों के प्रतिनिधि भी यहां मौजूद रहे.
POSTED BY : KRITIKA