सीएम योगी आदित्यनाथ ने काम न करने वाले जिलाधिकारियों को फील्ड से हटाने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काम नहीं करने वाले जिलाधिकारियों को फील्ड से हटाने और अगर उनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है तो अनिवार्य सेवानिवृत्ति देकर घर भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोक भवन में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे और डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण की समीक्षा के दौरान परियोजनाओं की धीमी रफ्तार पर नाराजगी स्पष्ट की है।
इसी दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे और डिफेंस कॉरिडोर के परियोजना प्रबंधकों को अपनी साइट पर ही रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये तीनों परियोजनाएं उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था की लाइफ लाइन बनेंगी। इनके ऑडिट में किसी भी तरह की कमी पाई जाने पर परियोजना प्रबंधक की जवाबदेही तय की जाएगी।
POSTED BY
RANJANA