सीएम येदियुरप्पा ने मोबाइल कोरोना परीक्षण बूथ का किया उद्घाटन: कर्नाटक
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज बेंगलुरु में एक मोबाइल कोरोना वायरस परीक्षण बूथ का उद्घाटन किया। बता दे बेंगलुरु के सभी वार्डों में ये मोबाइल बूथ कोरोना वायरस के सैंपल लेने के लिए काम शुरू करेंगे। वही, राज्य में कोरोना वायरस के केस अब तक 275 से अधिक हो गए हैं। इनमें 185 से अधिक सक्रिय केस है। जबकि, 80 ठीक हो चुके हैं और 13 की मौत हो चुकी है।
RANJANA