सीएम मनाेहरलाल ने काेरोना से जंग में मांगी आर्थिक मदद
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़े जा रहे युद्ध में राज्य के छोटे-बड़े सभी सामाजिक संस्था से मदद मांगी है। प्रदेश में पंजीकृत और अपंजीकृत समाजसेवी संस्थाओं की संख्या 30 हजार से अधिक है, जिनका वार्षिक बजट राज्य सरकार के बजट से भी ज्यादा होता है। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसी भी संकट में इन संगठनों की मदद की खुले दिल से प्रशंसा की और कहा कि उन्हें अपनी निपुणता के अनुसार हरियाणा सरकार की मदद करनी चाहिए।
राज्य की कई महत्वपूर्ण सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम वार्ता करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश की जनता के
आमने सामने हुए। मुख्यमंत्री ने भारत विकास परिषद के संयोग, मदद, सेवा, आचार और समर्पण का जिक्र करते हुए कहा कि अभी तक 90 लाख भोजन के पैकेट बांटे जा चुके हैं। वही, चार लाख 80 हजार राशन के पैकेट बांटे गए हैं। कोरोना वायरस रिलीफ फंड में 75 करोड़ रुपये समाज के लोगों ने दिए, इसी के साथ 70 करोड़ रुपये कर्मचारियों के वेतन से कटकर आएंगे।
RANJANA