सीएम बनने की अटकलों पर गडकरी ने दिया बयान
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के दो हफ्ते बाद भी मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर बीजेपी-शिवसेना के बीच तकरार जारी है. तो वहीँ इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सीएम बनाने की अटकलें जोर पकड़ रही हैं लेकिन इसे गडकरी ने खारिज कर दिया है. केंद्रीय मंत्री ने साफ किया है कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस को चुना है.
साथ ही नितिन गडकरी ने कहा है कि ”मैं दिल्ली में हूं, महाराष्ट्र आने का कोई सवाल ही नहीं उठता. बीजेपी ने सीएम के लिए देवेंद्र फडणवीस को चुना है. उन्हीं के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनेगी. वहीँ चुनाव में बीजेपी को ज्यादा सीटें मिली हैं, इसलिए मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा.” आगे नितिन गडकरी ने कहा है कि “मोहन भागवत से मुलाकात का महाराष्ट्र से कोई लेना देना नहीं है.” उन्होंने कहा कि ”शिवसेना के सहयोग से ही हम राज्य में सरकार बनाएंगे.”
POSTED BY : KRITIKA