सीएम नितीश ने रोजगार को ध्यान में रखकर नीति बनाने की दी सलाह
अणे मार्ग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने उद्योग विभाग ने इलेक्ट्रिक व्हेकिल मैनुफैक्चरिंग पॉलिसी पर प्रस्तुतीकरण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा, राज्य के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र और पर्यटन स्थलों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल किया जा सकता है ताकि रोजगार को बढ़ावा मिले। वही, मुख्यमंत्री ने अनेक व्यावहारिक पक्षों को ध्यान में रख कर नीति बनाने की राय दी।
उन्होंने कहा कि कोई भी कम्पनी यदि सही में ई-रिक्शा का निर्माण यहां करना चाहती है तो उसे सभी सुविधाएं देंगे। इलेक्ट्रिक वाहन का प्रयोग करने वालों को भी इन्सेंटिव मिलेगा।
RANJANA